मॉनसून का इंतजार और बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून के 8 जून के आसपास केरल में दस्तक देने का अनुमान है. पहले मॉनसून के 6 जून को केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार केरल में मॉनसून की बारिश 6 जून से शुरू हो जाने की संभावना थी, लेकिन मॉनसून अब भूमध्य रेखा से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ना शुरू हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 3 से 4 दिन में इनमें और ज्यादा तेजी आएगी. इसके साथ ही दक्षिण भारत में मॉनसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के एडीजी डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले 3 से 4 दिन तक जबरदस्त गर्मी पड़ने का सिलसिला चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि मॉनसून के लिए स्थिति अनुकूल होती जा रही है और ऐसी उम्मीद है कि 8 जून के आसपास केरल के तमाम इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के एडीजी ने उम्मीद जताई कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पूर्वोत्तर भारत में भी मॉनसून के केरल के साथ ही 8 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है.
अब तक 37 फीसदी कम हुई है बारिश
पूरे देश में 1 जून से हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें 37 फीसदी कमी आई है. आमतौर पर 1 जून से लेकर 5 जून के बीच देश में 15.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है, लेकिन इस बार महज 9.7 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड की गई. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो पूर्वोत्तर में भी जून के महीने में बारिश 48 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है. आमतौर पर पूर्वोत्तर में 40.5 मिमी बारिश अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन यहां पर 21 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मध्य भारत में 10 मिमी के औसत से 53 फीसदी कम 4.7 मिमी, दक्षिण भारत में औसतन 19 मिमी के मुकाबले महज 4.7 मिमी और उत्तर पश्चिम भारत में 6 मिमी के मुकाबले 5.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. गौरतलब है कि केरल में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख है 1 जून है.