एक तरफ जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवादी मानते हुए कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है तो दूसरी ओर उसकी गिरफ्तारी के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और टि्वटर पर अपने पोस्ट डालकर सीधा केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) को भी निशाने पर लिया है.
कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने मंगलवार को लगातार तीन ट्वीट किए और केंद्र सरकार पर सवालों की बौछार की. अधीर चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा, क्या देवेंद्र सिंह मूल रूप से देवेंद्र खान है. इस बारे में आरएसएस के ट्रोल रेजिमेंट को साफ-साफ और स्पष्ट शब्दों में जवाब देना चाहिए. मजहब, रंग और कर्म को किनारे रखते हुए देश के ऐसे दुश्मनों की एकसुर में आलोचना की जानी चाहिए. बता दें, डीएसपी सिंह को पुलिस ने दो आतंवादियों के साथ गिरफ्तार किया था. उस वाहन में पांच ग्रेनेड थे और बाद में सिंह के घर की तलाशी में दो एके-47 राइफल भी मिले थे. सिंह ने राज्य पुलिस के कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है. पुलिस ने उसे दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया था.
Had #DavindarSingh by default been Davindar khan ,the reaction of troll regiment of RSS would have been more strident and vociferous. Enemies of our country ought to be condemned irrespective of Colour, Creed, and Religion.
(1/3)
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) January 14, 2020
कांग्रेस का हमला
डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी ने सुरक्षा हलकों में एक तरह से भूचाल मचा दिया क्योंकि इसमें फांसी पर चढ़ाए गए अफजल गुरु का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने देवेंद्र सिंह को आतंकवादी मानते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन राजनीति में एक नए हंगामे का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रही है और सरकार से जवाब तलब कर रही है. इसी कड़ी में अधीर चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि घाटी में बड़ी कमी उजागर हुई है जो हम पर भारी पड़ती दिख रही है. हम खुद को पाखंडी और मूर्ख नहीं बना सकते.
कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने आगे लिखा, अब (देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद) यह सवाल उठना लाजिमी है कि पुलवामा हमले के पीछे किसका हाथ था. इस पर नए सिरे से गौर करना जरूरी है. बता दें, पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का ज्वार उमड़ पड़ा था. कांग्रेस पार्टी शुरू से इस हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है.
सुरजेवाला का भी सवाल
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा है कि देवेंद्र सिंह कौन है? 2001 में संसद पर हुए हमले में उसका क्या रोल था, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उसका क्या रोल था, जहां वो डीएसपी के पद पर तैनात था. सुरजेवाला ने कहा है कि क्या वो अपनी कार में हिज्बुल के आतंकियों को ले जा रहा था. या वो पूरी साजिश का सिर्फ एक मोहरा भर है और इसका मुख्य साजिशकर्ता कहीं और है?
क्या है मामला?
हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का डीएसपी देवेंद्र सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात था. उसने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए विदेशी राजनयिकों को भी रिसीव किया था. एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल से भी नवाजा जा चुका है. देवेंद्र सिंह एंटी टेरर ग्रुप का भी सदस्य था.