मनमोहन सरकार के मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्हें जबरन हत्या के मामले में फंसवाने का आरोप लगाया है. चौधरी के मुताबिक ममता उन्हें जेल में डालकर राज्य में कांग्रेस को कमजोर करना चाहती हैं.
अधीर रंजन चौधरी यूपीए सरकार में रेल राज्य मंत्री हैं. उनका आरोप है कि एक दो साल पुराने हत्या के मामले में दो साल बाद बंगाल पुलिस ने ममता बनर्जी के इशारे पर एडीशनल चार्जशीट फाइल कर उन्हें आरोपी बनाया है.
एक अखबार से बात करते हुए चौधरी बोले कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वेष और बदले की भावना से काम कर रही है. चौधरी के मुताबिक रेलवे के मंत्रालय में उनके शानदार काम की वजह से बनर्जी परेशान हैं. चौधरी ने यह भी कहा कि मेरे राजनैतिक तौर तरीकों की वजह से बनर्जी बदला लेने पर उतारू हो गई हैं. रेल राज्य मंत्री के मुताबिक राज्य की मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के दागी लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक से जुड़े फैसले का गलत इस्तेमाल करना चाहती हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को राज्य की मुर्शिदाबाद कोर्ट ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.उनके खिलाफ हाल ही में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है और उन पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के षडयंत्र में शामिल होने का आरोप है. टीएमसी नेता कमल शेख की मुर्शिदाबाद के गोलाबाजर इलाके में 2011 में हत्या कर दी गई थी.पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 10 लोग नामजद किए गए हैं. जिनमें से आठ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अधीर रंजन चौधरी समेत दो आरोपी अभी तक फरार हैं.