scorecardresearch
 

YSR कांग्रेस और TDP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक समर्थक की मौत, 3 घायल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक मामूली विवाद ने सियासी रंग ले लिया है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • YSR कांग्रेस और TDP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
  • मामले में एक समर्थक की मौत, 3 घायल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक मामूली विवाद ने सियासी रंग ले लिया है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है.

कोथुरु ब्लॉक के कुंतीबदरा गांव में हुई इस झड़प में एक वाईएसआर समर्थक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक यह विवाद मशरूम को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई इस झड़प के कारण माहौल काफी बिगड़ गया. जिसके बाद गांव में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement