scorecardresearch
 

उद्योगपति आदि गोदरेज बोले- बीफ बैन से प्रभावित हो रही है देश की अर्थव्यवस्था

भारतीय उद्योगपति और प्रसिद्ध औद्योगिक घराने गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज का मानना है कि बीफ पर पाबंदी और कुछ राज्यों में शराबबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है.

Advertisement
X
उद्योगपति आदि गोदरेज
उद्योगपति आदि गोदरेज

Advertisement

भारतीय उद्योगपति और प्रसिद्ध औद्योगिक घराने गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज का मानना है कि बीफ पर पाबंदी और कुछ राज्यों में शराबबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ सकता है. उनकी यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब केंद्र में सरकार दो साल पूरे करने जा रही है और विधान सभा चुनावों के मद्देनजर कुछ राज्य सरकारें बीफ प्रतिबंध और शराबबंदी पर कड़ा रुख अपना रही हैं.

सरकार की नीतियों से मिली मदद
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आदि गोदरेज ने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार की नीतियां अच्छी रहीं हैं. उनसे व्यापार करने में मदद मिली है. आदि ने कहा कि उनका विश्वास है कि भारत विश्व में तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा. भारत धीरे-धीरे मजबूत विकसित देश बन जाएगा.

Advertisement

वैदिक युग में बीफ खाते थे भारतीय
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'कुछ कारणों से यह विकास प्रभावित हो रहा है. कुछ राज्यों में बीफ पर प्रतिबंध से निश्चित रूप से खेती और ग्रामीण विकास पर असर पड़ेगा. क्योंकि आप इन सभी अतिरिक्त गायों का करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि इससे व्यापार भी प्रभावित होगा क्योंकि यह अनेक किसानों के लिए अच्छी आय का साधन भी है. उन्होंने कहा कि वैदिक युग में भारतीय बीफ खाते थे. हमारे धर्म में बीफ खाने की कोई मनाही नहीं है. उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्णय अच्छा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि गौवध को आप रोक तो सकते हैं, पर आप उसके उपभोग पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते.'

Advertisement
Advertisement