बीजेपी के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है. आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा पर ओवैसी का बयान वैसे ही है जैसे कोई वेश्या पतिव्रता होने का उपदेश दे रही हो.
ओवैसी ने महेश शर्मा को असभ्य मंत्री बताया था. उन्होंने कहा था महेश शर्मा साफ कहते हैं कि कलाम मुस्लिम होने के बावजूद राष्ट्रवादी और मानवतावादी थे. यानी वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि मुसलमान भरोसे के लायक नहीं.
'नेपाल का संविधान आत्माविहीन'
आदित्यनाथ ने नेपाल के संविधान को भी आत्माविहीन बताया. उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. आत्माविहीन मनुष्य जैसे निर्जीव होता है, उसी तरह नेपाल को क्षत-विक्षत करने की साजिश के तहत यूरोप और चीन के दबाव में ऐसा संविधान दिया गया है, जिसका नेपाल के भीतर ही विरोध हो रहा है.