गायक अदनान सामी की मुश्किलें कुछ कम होती दिख रही है. .मुंबई हाईकोर्ट ने अदनान को अग्रिम ज़मानत दे दी है.
पिछले कुछ दिनों से अदनान का अपनी बीवी सबा के साथ कोर्ट में टकराव चल रहा है. सबा ने पिछले महीने की दो तारीख को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें अदनान के ऊपर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाया गया था.
लिहाज़ा पुलिस ने इस मामले की छानबीन कर अदनान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अदनान ने मुबई के सेशन्स कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी.
शुक्रवार को सेशन्स कोर्ट ने अदनान की अर्जी खारिज कर दी. घबराए अदनान सोमवार को हाई कोर्ट जा पहुचे जहां से उन्हें मंगलवार को 30 हज़ार के मुचलके पर अग्रिम जमानत मिल गई. हालांकि अदनान को देश छोड़ कर जाने से पहले अदालत से अनुमति लेनी होगी.