scorecardresearch
 

विदेशी की जगह अपनाएं देसी कुत्ते

अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं और घर में पालने के लिए कुत्ता खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप कुत्ता खरीदने वाले हैं तो महंगे विदेशी कुत्तों की वजह देसी कुत्तों को अपनाएं.

Advertisement
X

अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं और घर में पालने के लिए कुत्ता खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप कुत्ता खरीदने वाले हैं तो महंगे विदेशी कुत्तों की वजह देसी कुत्तों को अपनाएं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्तों पहले जानवरों के लिए काम करने वाले एक संगठन की ओर से राष्ट्रमण्डल खेलों के मद्देनजर कथित तौर पर कुत्तों की हत्या किए जाने के खिलाफ रैली निकाली गई. संगठन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि विदेशी नस्ल के कुत्तों की जगह देसी कुत्ते ज्यादा सुरक्षित हैं.

जानवरों के लिए काम करने वाले संगठन पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल इण्डिया (पेटा) ने पिछले महीने ‘खरीददार सावधान’ नाम से एक चेतावनी जारी कर कहा है कि जो लोग कुत्ते खरीदने पर विचार कर रहे हैं, वह सावधान हो जाएं, क्योंकि चर्चित विदेशी नस्ल के कुत्तों में कई तरह की बीमारियां होती हैं.

चेतावनी में कहा गया है कि चर्चित विदेशी नस्ल के पग, गेट्र डेन, बॉक्सर, पॉमेलियन आदि कुत्तों में कुछ विशेष प्रकार की बीमारियां पाई जाती हैं. इनमें मुंह के नीचे के हिस्से का बड़ा होना, हृदय के आकार में बढ़ोतरी, एलर्जी और दांतों की समस्या सामान्य है. वहीं देसी कुत्तों में इस प्रकार की समस्याएं नहीं पाई जाती.

Advertisement

पेटा की एक अधिकारी माधुरी देशमुख ने कहा, ‘हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं, जो लोग कुत्ते खरीदने पर विचार कर रहे हैं कि वह देसी कुत्तों पर भी गंभीरता से विचार करें.’

Advertisement
Advertisement