सरकार ने स्वीकार किया कि मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी मामले से जुड़ी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्रालय की फाइलें गायब हो गई है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है.
लोकसभा में प्रश्नकाल में विजय बहादुर सिंह, यशवीर सिंह, नीरज शेखर, रंजन प्रसाद यादव, जयाप्रदा, गणेश सिंह के प्रश्न के उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, ‘मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी मामले में जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी और इस मामले से संबंधित महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्रालय की फाइलें गायब हो गई हैं.’ मंत्री ने कहा कि सीबीआई इसकी जांच कर रही है.
एंटनी ने कहा, ‘सीबीआई ने इस मामले की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है और 29 जनवरी 2011 को नियमित मामला दर्ज किया है. जांच आगे जारी है.’