बीजेपी का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर पार्टी में सियासी नूराकुश्ती जारी है. पहले खबर आई कि 9 सितंबर को आरएसएस-बीजेपी की समन्व्य समिति की बैठक में यह तय हो जाएगा कि मोदी के नाम की घोषणा कब की जाए.
पर एक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के मिशन दिल्ली में अड़ंगा डाल दिया है. उन्हें लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज का भी साथ मिला है. बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि आडवाणी और सुषमा चाहते हैं कि पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान विधानसभा चुनावों के बाद हो. आपको बता दें कि दिल्ली सहित पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.
हालांकि आरएसएस को भरोसा है कि 9 सितंबर को होने वाली बैठक में इन मतभेदों को खत्म कर लिया जाएगा.
आडवाणी से मिले थे आरएसएस नेता भैया जी जोशी
सूत्रों ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता भैया जी जोशी ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज भी मौजूद थे. बैठक में मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर बात हुई.सूत्रों ने बताया कि आरएसएस की ओर से यह साफ किया गया कि वह चाहता है कि मोदी के नाम का ऐलान जल्द किया जाए.
9 सितंबर को बीजेपी-आरएसएस की बैठक
9 सितंबर को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्व्य समिति की बैठक होगी. इस मीटिंग में मोदी भी हिस्सा लेंगे. बैठक में आरएसएस की ओर से भैया जी जोशी और सुरेश सोनी मौजूद रहेंगे. हालांकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक में बैठक का मुख्य एजेंडा पीएम पद के लिए मोदी के नाम की घोषणा होगी. सूत्रों की मानें तो 9 सितंबर को होने वाली बैठक में मोदी को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता क्या सोचते हैं, इससे भी बीजेपी को अवगत कराया जाएगा. यह मीटिंग मोदी की ताजपोशी का आखिरी पड़ाव होगी. अगर मोदी को लेकर अभी भी कोई मतभेद है इसे खत्म करने की कोशिश की जाएगी.