हर साल अपने घर पर धूमधाम से होली मनाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस बार फीकी होली मना रहे हैं. चुनाव आचार संहिता का लागू होना, इसकी वजह बताई जा रही है. पर दबी जुबान में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसका कारण सियासी भी हो सकता है.
दरअसल, हर साल आडवाणी के घर पर धूम-धड़ाके के साथ होली मनाई जाती थी. पर इस साल मामला ठंडा है. होली तो मनाई जा रही है पर न पक्का रंग है और न ही वैसा उल्लास. भीतर गुलाल से थोड़ा-बहुत रंग खेला जा रहा है. लेकिन मीडिया की एंट्री पर भी रोक है. आडवाणी जी घर के बाहर दो पोस्टर भी चिपकाए गए हैं जिसमें होली समारोह में मीडिया पर रोक का जिक्र हैं, साथ में किसी को भी गुलाल या पक्के रंग लाने की भी इजाजत नहीं है.
आडवाणी की इस फीकी होली को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. हाल के दिनों में जिस तरह से बीजेपी के मोदीमय होने के बाद आडवाणी किनारे हो गए हैं, इसे लेकर वह ज्यादा खुश नहीं रहते. इसके अलावा, गुजरात की गांधीनगर सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलों से भी आडवाणी की नाराजगी को जोड़कर देखा जाता रहा है. गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी गांधी नगर सीट से सांसद हैं और वह इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं.