भाजपा संसदीय पार्टी के प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम को फोन कर उनसे जामा मस्जिद के पास गोलीबारी में दो विदेशी पर्यटकों के घायल होने की घटना के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस संबंध में स्थिति से निपटने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी पूछताछ की.
आडवाणी के करीबी सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम ने उन्हें बताया कि जांच जारी है लेकिन इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि इसमें कौन शामिल है.
इस घटना की हालांकि इंडियन मुजाहिदीन ने जिम्मेदारी कबूल की है और कई संगठनों को ईमेल भेजा है.
चिदंबरम ने आडवाणी को बताया कि केंद्र सरकार कोई जोखिम नहीं ले रही है और दिल्ली और मुम्बई में एलर्ट घोषित कर दिया गया है.
आडवाणी ने उत्तराखंड में भारी वष्रा से उत्पन्न स्थिति पर भी चर्चा की. वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस विषय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी चर्चा की.