scorecardresearch
 

जामा मस्जिद घटना पर आडवाणी ने चिदंबरम को फोन किया

भाजपा संसदीय पार्टी के प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम को फोन कर उनसे जामा मस्जिद के पास गोलीबारी में दो विदेशी पर्यटकों के घायल होने की घटना के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस संबंध में स्थिति से निपटने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी पूछताछ की.

Advertisement
X

भाजपा संसदीय पार्टी के प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम को फोन कर उनसे जामा मस्जिद के पास गोलीबारी में दो विदेशी पर्यटकों के घायल होने की घटना के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस संबंध में स्थिति से निपटने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी पूछताछ की.

Advertisement

आडवाणी के करीबी सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम ने उन्हें बताया कि जांच जारी है लेकिन इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि इसमें कौन शामिल है.

इस घटना की हालांकि इंडियन मुजाहिदीन ने जिम्मेदारी कबूल की है और कई संगठनों को ईमेल भेजा है.

चिदंबरम ने आडवाणी को बताया कि केंद्र सरकार कोई जोखिम नहीं ले रही है और दिल्ली और मुम्बई में एलर्ट घोषित कर दिया गया है.

आडवाणी ने उत्तराखंड में भारी वष्रा से उत्पन्न स्थिति पर भी चर्चा की. वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस विषय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी चर्चा की.

Advertisement
Advertisement