चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

आडवाणी ने दी सोनिया को बहस की चुनौती

भाजपा के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने ठान लिया है कि वे कांग्रेस के बड़े नेता के साथ टेलीवीजन पर लाइव डिबेट करके ही दम लेंगे. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

भाजपा के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने ठान लिया है कि वे कांग्रेस के बड़े नेता के साथ टेलीवीजन पर लाइव डिबेट करके ही दम लेंगे.

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खुलेआम चुनौती देने के बाद अब आडवाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती दे डाली है. आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है अगर वे खुद इसके लिए तैयार नहीं हैं, तो वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछकर उन्हें वाद-विवाद में शामिल होने के लिए कह सकते हैं.

आडवाणी के मुताबिक जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बीच टेलीवीजन पर लाइव डिबेट होता है, उसी तरह भारत में भी नेताओं के बीच टीवी पर जनता के सामने बहस होनी चाहिए.

आडवाणी ने पिछले हफ्ते प्रधानमत्री मनमोहन सिंह को टेलीवीजन पर अपने साथ बहस करने के लिए कहा था, ताकि जनता यह फैसला कर सके कि प्रधानमंत्री पद का बेहतर उम्मीदवार कौन है, मनमोहन सिंह या फिर आडवाणी.

Advertisement
Advertisement