भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कोच्चि आईपीएल टीम को लेकर विवाद के मद्देनजर विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को बर्खास्त करने की मांग की.
आडवाणी ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘प्रधानमंत्री को विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए क्योंकि अपने पद का अनुचित फायदा उठाया है.’ उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या थरूर ने अपने लिए या किसी अन्य व्यक्ति के वास्ते वित्तीय लाभ के लिए अपने पद का दुरूपयोग किया या नहीं.
आडवाणी ने कहा, ‘सरकार को आईपीएल बोली प्रक्रिया के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन लोकप्रिय टूर्नामेंट में सभी प्रकार का लेनदेन बिल्कुल पारदर्शी तरीके से हो. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए.’
विपक्ष तिरुवनंतपुरम से पहली बार सांसद चुने गए 54 वर्षीय थरूर को मंत्री पद से इस आधार पर हटाने की मांग कर रहा है कि उन्होंने अपनी मित्र को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रकाश करात ने भी आज थरूर को पद से हटाने की मांग की.
आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर थरूर को मंत्रिपरिषद से हटा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने पद की गरिमा के ठीक विपरीत आचरण किया है.
उन्होंने कहा, ‘इस बात की जांच किए जाने की आवश्यकता है कि थरूर अपने और किसी अन्य व्यक्ति के लिए वित्तीय लाभ हासिल करने के लिए पद का दुरुपयोग करने के दोषी तो नहीं हैं?’ माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि कांग्रेस पार्टी और सरकार इस बात को मानेगी कि जो कुछ भी हुआ, वह बिल्कुल अवांछित है और यह बेहतर होगा कि थरूर अविलंब के पद से इस्तीफा दे दें.’ गौरतलब है कि थरूर को हटाने की मांग को लेकर विपक्ष ने कल संसद की कार्यवाही बाधित कर दी थी.