चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

आडवाणी के पास है 3.5 करोड़ की संपत्ति

भाजपा नेता आडवाणी ने घोषणा की है कि उनके पास 3.5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

भाजपा नेता व प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी ने घोषणा की है कि उनके और उनके परिवार के पास 3.5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इसमें गुड़गांव में दो फ्लैट और गांधीनगर में एक मकान है.

2004 के चुनावों में नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की कीमत 1.3 करोड़ रुपये बताई थी. घोषित संपत्ति के हिसाब से आडवाणी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से काफी अमीर हैं. सोनिया ने अपने पर्चे में 1.38 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है.

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर के समक्ष दायर अपने हलफनामे में आडवाणी ने घोषणा की कि गुड़गांव स्थित उनके दोनों फ्लैटों में से प्रत्येक की कीमत 92.5 लाख रुपये है, जबकि गांधीनगर स्थित उनके मकान की कीमत 50 लाख है.

उनके पास 67.56 लाख और उनकी पत्नी के पास 36.56 लाख रुपये की जमाराशि है. दोनों संयुक्त रूप से 16 लाख के जेवरात के मालिक हैं. इसमें आडवाणी की हिस्सेदारी 10 फीसदी और शेष 90 फीसदी पर उनकी पत्नी का मालिकाना हक है. उनके पास 20,000 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 5,000 रुपये की नकदी है. उन पर कोई कर्ज नहीं है.

Advertisement
Advertisement