बीजेपी की अंदरूनी राजनीति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दखल की मुखालफत करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अब खुद ही संघ की शरण में पहुंच गए हैं.
आडवाणी इस समय नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर रहे हैं. वह शाम में दिल्ली लौट आएंगे. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि आडवाणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सदस्य के परिवार में हो रही शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए हैं. इसके अलावा आडवाणी भैया जी जोशी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी शहर में नहीं हैं और उनका अगले हफ्ते लौटने का कार्यक्रम है. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाएगी. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह संघ नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए छह जुलाई को यहां आ रहे हैं.
गौरतलब है कि इस्तीफा प्रकरण के बाद यह पहला मौका है जब आडवाणी संघ मुख्यालय पहुंचे हैं. ऐसे में यह मुलाकात बेहद अहम है.
वहीं, जब संघ प्रमुख पिछले महीने दिल्ली आए थे तो उनकी मुलाकात आडवाणी से हुई थी. दोनों के बीच पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई थी. संघ प्रमुख ने आडवाणी को भरोसा दिया था कि पार्टी के सभी फैसले सहमति बनने के बाद ही लिए जाएंगे. दरअसल, आडवाणी गोवा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी की ताजपोशी को लेकर दिखाई गई हड़बड़ी से नाराज थे.