चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

आडवाणी ने किया तिरंगे का अपमान, याचिका दाखिल

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ तिरंगा झंडा के अपमान करने को लेकर एक याचिका दायर की गई है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ मंगलवार को बंबई हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिका में भाजपा की एक प्रचार सीडी में राष्ट्रीय ध्वज के 'अपमानजनक चित्रण' का आरोप लगाते हुए आडवाणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

यह याचिका युवक कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के सदस्य आनंद उपाध्याय ने दाखिल की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नागपुर में इस माह जारी सीडी में आडवाणी को दूसरे सरदार पटेल के तौर पर दिखाया गया है. सीडी में आडवाणी को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराते दिखाया गया है. याचिकाकर्ता के अनुसार सीडी में दिखाए गए तिरंगे में अशोक चक्र नहीं है.

उपाध्याय ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. हमने इस पर पुलिस और चुनाव आयोग से संपर्क किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब उनसे पूछा गया कि याचिका में निजी तौर पर आडवाणी को निशाना क्यों बनाया गया है तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है.

Advertisement
Advertisement