प्रधानमंत्री पद के लिए लाल कृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को तैयार हैं पर इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आडवाणी ने अपनी इन शर्तों से पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अवगत कराया है.
आडवाणी खेमे द्वारा रखी गई शर्तें
1. आडवाणी चाहते हैं कि मोदी गुजरात छोड़कर दिल्ली आएं. क्योंकि उन्हें लगता है कि पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मोदी ने दिल्ली में ज्यादा वक्त नहीं बिताया है.
2. आडवाणी की मुख्य मांग यह है कि मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और अपना पूरा समय पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने में लगाएं.
3. मोदी गुजरात की गद्दी छोड़ने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में आडवाणी चाहते हैं कि मोदी गुजरात में डिप्टी सीएम नियुक्त करें जो राज्य का प्रशासनिक कार्यभार संभालेगा.
4. पार्टी के सीनियर नेताओं को साथ लेकर चलें नरेंद्र मोदी. क्योंकि पार्टी के कई नेताओं ने मोदी के करीबी अमित शाह के रवैये को लेकर आडवाणी से शिकायत की है.
5. आडवाणी खेमे को लगता है कि मोदी अरुण जेटली पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं. उन्हें लगता है कि जेटली परोक्ष रूप से दिल्ली में मोदी अभियान चला रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने आडवाणी को भरोसा दिया है कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा. हालांकि इन शर्तों को पूरा किया जाएगा,इसकी कोई गारंटी नहीं दी है.
वहीं आडवाणी ने साफ कर दिया है कि बिना आश्वासन के वे मोदी को अपना आशीर्वाद नहीं देंगे और अगर संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाती है तो वे विरोध भी दर्ज कराएंगे.