ऐसा लगता है कि बीजेपी में सीनियर नेताओं की पूछ धीरे धीरे कम होने लगी है. हाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ जो कुछ हुआ है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है.
'रीडिफडॉटकॉम' ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लालकृष्ण आडवाणी ने हाल ही में अपनी पार्टी से एक चार्टर्ड प्लेन की मांग की थी. आडवाणी के ऑफिस ने बीजेपी कार्यालय को इस सिलसिले में सूचित किया था. लेकिन बीजेपी के सचिव ने ये कहकर चार्टर्ड प्लेन देने से इनकार कर दिया कि पार्टी ने अब किसी भी नेता को प्राइवेट प्लेन देने पर रोक लगा दी है. सिर्फ इमरजेंसी के हालात में ही किसी भी पार्टी नेता को चार्टर्ड प्लेन उपलब्ध कराया जाएगा.
इस बात से बेहद नाराज आडवाणी ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से बात की. जेटली ने जब ये बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बताई तो वहां भी आडवाणी को निराशा ही हाथ लगी. शाह ने जेटली को साफ कर दिया कि पार्टी ने भविष्य में सभी बीजेपी नेताओं को साधारण हवाई यात्रा करने का निर्देश जारी किया है चाहे वो किसी भी कद का नेता हो. यहां तक कि अमित शाह भी अब साधारण टिकट पर हवाई यात्रा करेंगे.
खबर के मुताबिक इस बात से आडवाणी इतने नाराज हो गए हैं कि उन्होंने पार्टी की तरफ से दिए गए साधारण हवाई टिकट को भी लेने से इनकार कर दिया है.