बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले से ही माहौल मोदीमय होता दिख रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अध्यक्ष अशोक सिंघल और बाबा रामदेव भी मोदी के समर्थन में कूद पड़े हैं.
अशोक सिंघल ने कहा, 'समय आ गया है कि मोदी को प्रोजेक्ट किया जाए. वहीं लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी का मार्गदर्शन करना चाहिए. पार्टी में जेनरेशन गैप दिखाई दे रहा है. मोदी के लिए पूरा देश बोल रहा है और उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.'
सिंघल ने साथ ही कहा कि बीजेपी में नई जनरेशन को कमान संभाल लेना चाहिए.
बाबा रामदेव ने भी कहा कि पूरा देश मोदी को आशीर्वाद दे रहा है. सर्वे दर्शाते हैं कि पूरा देश चाहता है कि मोदी देश का नेतृत्व करें.
रामदेव ने कहा, 'मोदी अगर आते हैं तो एनडीए और देश दोनों को मजबूती मिलेगी. देश की जनता मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.' राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं राहुल गांधी जी से पूछना चाहूंगा कि अगर वो ऐसा कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनना अलग बात है तो वो इसका सपना क्यों देखते हैं? वो किसी राज्य के मुख्यमंत्री तक नहीं बने हैं आजतक.'