scorecardresearch
 

मोदी के उदय के दिन आडवाणी ने घायल भीष्म पितामह की बात की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला देने के बाद घायल भीष्म पितामह को याद किया. आडवाणी ने घायल भीष्म पितामह के बाणों की शैया पर पड़े होने वाले महाभारत के दृश्य का जिक्र किया.

Advertisement
X
Modi-Advani
Modi-Advani

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला देने के बाद घायल भीष्म पितामह को याद किया. आडवाणी ने घायल भीष्म पितामह के बाणों की शैया पर पड़े होने वाले महाभारत के दृश्य का जिक्र किया.

Advertisement

बीजेपी के इस नेता ने हालांकि अपने ब्लॉग या जयपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में वीडियो संबोधन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई जिक्र नहीं किया.

आडवाणी ने अपने ब्लॉग में महाभारत की इस घटना का संदर्भ ऐसे समय दिया है, जब नरेंद्र मोदी को बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है.

जयपुर के कार्यक्रम के लिए अपने वीडियो संबोधन में आडवाणी ने अपने स्वास्थ्य पर चुप्पी तोड़ी. अटकलें थीं कि आडवाणी ने मोदी की नियुक्ति के विरोधस्वरूप खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया.

अपने पूरे राजनीतिक जीवन में पहली बार किसी कार्यकारिणी से अनुपस्थित रहने वाले आडवाणी ने कहा कि वह पिछले तीन दिन से पेट की दिक्कतों से परेशान हैं और इसलिए बैठक में भाग नहीं ले पाए.

अपने ब्लॉग में आडवाणी ने दिल्ली में पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर प्रदर्शन के लिए लगाई गई चंदन की लकड़ी की नक्काशी के संदर्भ में सबसे पहले भगवान कृष्ण के विश्वरूप अवतार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वहां बाणों की शैया पर भीष्म पितामह भी मौजूद हैं.

Advertisement

आडवाणी ने कहा, ‘इस नक्काशी के बारे में ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चिकमगलूर (कर्नाटक) के कलाकारों ने इस शानदार विश्वरूप के पीछे न केवल महाभारत से जुड़े द्रौपदी चीरहरण और बाणों की शैया पर पड़े भीष्म पितामह जैसे दृश्यों को प्रदर्शित किया है, बल्कि मत्स्यावतार और कूर्मावतार से लेकर कृष्ण और कलकी तक सभी दशावतारों को दर्शाया है.

आडवाणी ने तीन जून को कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम (तमिल में) और विश्वरूप (हिन्दी में) देखने के बारे में भी लिखा है.

Advertisement
Advertisement