भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है.
इंदौर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आडवाणी ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने शिवराज सिंह के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि मुझे उन पर गर्व है. आडवाणी ने यकीन के साथ कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा एक बार फिर सत्ता में लौटेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर पीएम द्वारा टास्क फोर्स गठित करने की बात हास्यास्पद है. गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने देश भर के पुलिस प्रमुखों की बैठक में कहा था कि सरकार एक टास्क फोर्स बना रही है जो आतंकवाद के मुद्दे पर 100 दिन का रोडमैप तैयार करेगी. आडवाणी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार के पांच साल अब पूरे हो रहे हैं और अब वह आतंकवाद को लेकर टास्क फोर्स बनाने की बात कह रही है.