बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को राजग के प्रत्याशियों के समर्थन में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आडवाणी कल मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे’ अल्पसंख्यक वोट बटोरने के लिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान का पुरजोर समर्थन करने वाले आडवाणी और अन्य नेताओं को बिहार में राजग के चुनाव प्रचार से दूर रखने के लिए भाजपा नेतृत्व पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दबाव बनाये जाने की अटकलों के लिए प्रसाद ने मीडिया की आलोचना की.
राजग के प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं द्वारा संयुक्त चुनाव प्रचार के मुद्दे पर प्रसाद ने कहा कि भाजपा के नेता अपने गठबंधन के घटक दल के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और दूसरे पक्ष की ओर से भी ऐसा ही हो रहा है. भाजपा नेता ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो दोनों दलों के नेता संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करेंगे.