राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर बरसे. उन्होंने आडवाणी को काले धन का मालिक बताया. लालू ने कहा कि आडवाणी ने स्विस बैंक में किसी दूसरे के नाम से पैसा जमा करा रखा है.
लालू सोमवार को बिहार के सिवान, सिताबदियारा व मांझागढ़ में सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर आडवाणी को प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. भाजपा देश में राममंदिर का राग अलाप कर एक बार फिर दंगा कराना चाहती है. वह अल्पसंख्यकों को यहां से भगाना चाहती है, जो हम नहीं होने देंगे.
वरुण गांधी प्रकरण में उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर गलत तरीके से फायदा उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साधु यादव को शामिल कर कांग्रेस गलतफहमी का शिकार हो गई है. उसे मालूम नहीं कि जब तक लालू हैं, तभी तक कोई लाल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी का भी भला करने वाले नहीं हैं.