scorecardresearch
 

पत्रकारों को पीटने वाले वकील विक्रम चौहान को वकीलों ने दिया सम्मान

पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों से मारपीट करने वाले वकील विक्रम सिंह चौहान को शुक्रवार को उनके साथी वकीलों ने सम्मानित किया.

Advertisement
X
विक्रम चौहान को किया गया सम्मानित
विक्रम चौहान को किया गया सम्मानित

Advertisement

जेएनयू विवाद के बाद कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों को पीटने वाले वकील विक्रम चौहान का अन्य वकीलों ने सम्मान किया. शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में उन्हें राष्ट्रविरोधियों के प्रति उनके रवैये को लेकर सम्मानित किया गया.

बीजेपी से रिश्ते होने से किया इनकार
विक्रम सिंह चौहान पेशे से वकील है और पटियाला हाउस कोर्ट में ही प्रैक्टिस करता है. विक्रम चौहान पर बीजेपी का सदस्य होने का भी आरोप लगाया गया था. हालांकि उसने बीजेपी का सदस्य होने से इनकार किया है हालांकि उसके सोशल मीडिया पेजों में बीजेपी नेताओं के साथ उसकी काफी तस्वीरें हैं. यही नहीं, बीजेपी के कई कार्यक्रम में इनविटेशन भी मौजूद हैं.

देश विरोधी नारे से आया था गुस्सा
कोर्ट में मारपीट की बात कबूलते हुए विक्रम चौहान ने कहा था कि वह पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान एबीवीपी का पक्ष रखे जाने की मांग लेकर गया था. उसने कहा, 'जेएनयू से आए लोग कोर्ट में ही भारत विरोधी नारे लगाने लगे थे, जिससे विक्रम चौहान का गुस्सा भड़क गया.' उसने कहा कि विवाद तब बढ़ा जब उसने जेएनयू से आए लोगों को कोर्ट से बाहर जाने के लिए कहा. जेएनयू के प्रोफेसर और छात्रों पर हमले की बात स्वीकार करते हुए चौहान ने कहा कि उसने हमला जरूर किया है लेकिन शुरूआत नहीं की.

Advertisement
Advertisement