scorecardresearch
 

देश में सांप्रदायिक माहौल के लिए आडवाणी जिम्मेदारः आरजेडी

भले समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गुणगान में जुटी हो. पर राष्ट्रीय जनता दल को यह नागवार गुजरा है. राजद नेता राम कृपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी से सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आडवाणी सेकुलर नेता नहीं बन जाते.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भले समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गुणगान में जुटी हो . पर राष्ट्रीय जनता दल को यह नागवार गुजरा है. राजद नेता राम कृपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी से सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आडवाणी सेक्यूलर नेता नहीं बन जाते.

Advertisement

मुलायम के 'आडवाणी प्रेम' पर उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी यह समझ नहीं पा रही है कि आखिरकार सपा प्रमुख आडवाणी और बीजेपी की तारीफ क्यों कर रहे हैं?

राजद नेता यही नहीं रूके. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

रामकृपाल यादव ने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के अलावा देश में सांप्रदायिक माहौल पैदा करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी अकेले जिम्मेदार हैं.

अगले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की भूमिका पर उन्होंने कि निकट भविष्य में थर्ड फ्रंट का कोई अस्तित्व नहीं हैं.

मुलायम ने की है आडवाणी की तारीफ

गौरतलब है कि कल तक भारतीय जनता पार्टी को सांप्रदायिक और फिरकापरस्त पार्टी कहने वाली सपा, इन दिनों बीजेपी नेताओं की तारीफ में जुटी है .

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में अपने बेटे अखिलेश यादव की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना के दौरान आडवाणी की तारीफ की थी. मुलायम ने कहा था, ‘आडवाणी साहब कहते हैं कि उत्तर प्रदेश बहुत बुरी स्थिति में है और यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. जब आडवाणी जैसे नेता ऐसी बात कहें तो लगता है मुझे स्थिति की समीक्षा करनी होगी. वह कभी झूठ नहीं बोलते. जैसा कि मैंने कई दफा कहा है कि वह हमेशा सच बोलते हैं, मैं जाउंगा और फिर उनसे मिलूंगा.’

Advertisement
Advertisement