बेंगलुरु में ऐरो इंडिया शो के शुरू होने से पहले दो सूर्य किरण विमानों की दुर्घटना के बावजूद पहले दिन इस एयर शो में सभी विमानों ने अपने शानदार करतब दिखाए. रिहर्सल के दौरान मंगलवार को विमान क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी को लड़ाकू विमान राफेल ने धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राफेल ने उड़ान भरने के बाद आसमान में करतब दिखाए.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच दिवसीय एयरस्पेस और डिफेंस एक्स्प्पो का उद्धाटन किया, जहां आमंत्रित पांच हजार मेहमानों ने लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और नागरिक विमानों की शानदार कलाबाजी का अनुभव लिया. इस एयर शो में कई एयरक्राफ्ट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सारंग, एएलएच ध्रुव हैलीकॉप्टर भी शामिल है. देश के पहले मेक इंडिया लड़ाकू विमान तेजस ने भी करतब में अपनी ताकत दिखाई.
#MissingMan formation was flown, today, led by Su-30MKI at Yelahanka as a tribute to Wg Cdr Sahil Gandhi, who was martyred during a rehearsal sortie on 19 Feb 19. Followed by a slow speed pass by #Rafale, as a salute to #Braveheart.
'You will be missed, blue skies to you always' pic.twitter.com/5ofzzb1Ofx
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 20, 2019
एयरो इंडिया में तीन राफेल लड़ाकू विमान शामिल हैं, जिनमें दो फ्लाइंग डिस्प्ले और एक स्टेटिक डिस्प्ले वाला है. दो इंजनों वाला और मल्टी-रोल फ्रांसीसी विमान राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने की क्षमता रखता है. हाइटेक चौथी पीढ़ी का फाइटर प्लेन राफेल इन दिनों अपनी कीमतों और सौदे को लेकर विवादों में है. फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन इंडियन एयर फोर्स के बेंगलुरू में येलाहांका एयर बेस में अपना लड़ाकू विमान राफेल उड़ा रही है.
Smt @nsitharaman does a walkthrough around the India Pavilion at the #AeroIndia2019 and takes a look at the various technologies that promise to open a door of opportunities for the Indian Defence and the Indian Aviation sectors. #AeroIndiaBegins pic.twitter.com/vBTUm2oDhG
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) February 20, 2019
सुखोई एसयू-30 एक रूसी लड़ाकू विमान है. इसे सुखोई एविएशन कॉरपोरशन ने बनाया है. यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर आक्रमण करने में सक्षम है. एफ/ए-18 सुपर होर्नेट भी एयर शो का हिस्सा है. यह एक ट्विन इंजन वाला एक मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है. सुपर हॉर्नेट में एक इंटरनल 20 मिमी M61 रोटरी कैनन है और यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हवा से सतह पर मार करने वाले हथियार ले जा सकता है. इसके अलावा यह पांच ईंधन टैंकों को भी ले जा सकता है.