एयरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी में गुरुवार को कलाबाजी करते हुए दो रेड बुल करतब विमान बीच हवा में टकरा गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों विमानों के चालकों को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ और वे विमानों को सुरक्षित रूप से जमीन पर उतारने में कामयाब रहे.
दोनों विमान उस तीन विमानों की कड़ी का हिस्सा थे और उल्टा घुमावदार चक्कर बनाते समय टकरा गए. इससे दोनों विमानों के पंख क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि दोनों ही विमानों के चालकों ने उन्हें जमीन पर सुरक्षित उतार लिया.
- इनपुट IANS