आईबी ने अर्ल्ट जारी करते हुए कहा है हक्कानी गुट अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हो सकता हैं आतंकी हमला. आतंकी दूतावास पर हमला करने के लिए विस्फोटक से लदे ट्रक का कर सकते हैं इस्तेमाल.
इसी के साथ आईबी ने कहा है कि आतंकी भारतीय राजदूत को बंधक बनाने की साजिश भी रच रहे हैं. इसी के मद्देनजर अफगान में स्िथत भारतीय दूतावास के स्टाफ को सचेत रहने के लिए कह दिया गया है. खबरों के अनुसार हक्कानी गुट विस्फोटक से लदे ट्रक या विमान को अगवा कर भारतीय दूतावास को निशाना बना सकते हैं.
अर्ल्ट के बाद अफगान में विमानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसी के साथ भारत ने दो हजार आईटीबीपी कमांडो को दूतावास की सुरक्षा के लिए भेजने का फैसला किया है.
इससे पहले भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अत्यधिक सुरक्षा वाले सिटी सेंटर में भारतीय दूतावास के पास जबर्दस्त धमाका हो चुका है. इस धमाके में नौ लोगों की मौत और 40 लोगों घायल हुए थे.
इस विस्फोट में इस्तेमाल के लिए एक कार भारतीय दूतावास की बगल की दीवार पर आकर धंस दी गई थी. इससे पहले भी भारतीय दूतावास के प्रवेशद्वार पर ही विस्फोट हुआ था, जिसमें सेना के एक ब़डे अधिकारी की मौत हो गई थी.