scorecardresearch
 

अफगानिस्‍तान: अपहरणकर्ताओं ने 118 मजदूरों को मुक्‍त किया

अपहरणकर्ताओं द्वारा 118 मजदूरों को आजाद करने के बाद अफगानिस्‍तान के अधिकारियों ने बताया कि वो बचे हुए 35 मजदूरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X

अपहरणकर्ताओं द्वारा 118 मजदूरों को आजाद करने के बाद अफगानिस्‍तान के अधिकारियों ने बताया कि वो बचे हुए 35 मजदूरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि तालिबानी अपहरणकर्ताओं ने रविवार को पश्चिम फराह इलाके से 153 मजदूरों का अपहरण कर लिया था. उनमें से तीन को मंगलवार को छोड़ दिया गया.

इलाके के गवर्नर रोह उल अमीन ने बताया कि स्‍थानीय नेताओं द्वारा यह यकीन दिलाने पर कि ये लोग निर्दोष मजदूर हैं, अपहरणकर्ताओं ने 118 लोगों को रिहा कर दिया. अमीन ने बताया कि सरकार अपहृत लोगों की जान का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी इसलिए सैनिक कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान की जेलों में बंद अपने नेताओं को छुड़ाने या फिरौती के लिए अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं. विरोधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर पश्चिम समर्थित अफगानिस्‍तान सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. हालांकि पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था के अभाव में कुछ असामाजिक तत्‍वों ने अपहरण को अपना धंधा बना लिया है.

Advertisement
Advertisement