scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः कुरान जलाने की अमेरिकी चर्च की योजना के खिलाफ प्रदर्शन

अफगानिस्तान की राजधानी में सैकड़ों नागरिकों ने अमेरिका के खिलाफ रैली निकाली और राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement
X

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी में सैकड़ों नागरिकों ने अमेरिका के खिलाफ रैली निकाली और राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, एक अमेरिकी चर्च ने 9/11 को कुरान की प्रतियां जलाने की योजना बनाई है, जिसकी निंदा करने के लिए यह रैली निकाली गई.

काबुल में लगभग 500 की तादाद में मौजूद लोगों ने ‘इस्लाम जिंदाबाद’ और ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, जबकि संसद सदस्यों, प्रांतीय परिषद के उप प्रमुखों और मौलवियों ने उग्र भाषणों के जरिए अमेरिका की आलोचना की और अपने मुल्क से विदेशी सैनिकों को हटाने की मांग की है.

इस बीच, कुछ लोगों ने अमेरिकी सेना के एक काफिले पर पथराव किया, लेकिन वक्ताओं ने उन्हें अपनी ऐसा नहीं करने की ताकीद की. उन्होंने पुलिस से अवज्ञा करने वालों को गिरफ्तार करने को कहा.

उल्लेखनीय है कि फ्लोरिडा स्थित एक चर्च ने 9/11 आतंकवादी हमलों की नौ वीं बरसी के मौके पर कुरान की प्रतियां जलाने की योजना की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement