दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में 16 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार सुबह अपने स्कूल में खुदकुशी कर ली. लड़की ने ऐसा कदम स्कूल प्रशासन द्वारा उसके पिता को बुलाये जाने के फैसले के बाद उठाया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना एक सरकारी स्कूल में सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुई. लड़की ने स्कूल के भवन के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल द्वारा कुछ मुद्दों को लेकर लड़की के पिता को बुलाए जाने के फैसले के बाद यह घटना हुई. प्रशासन द्वारा अपनी शिकायत को लेकर वह डर गयी थी और ऐसे में उसने यह कदम उठाया.