scorecardresearch
 

पाकिस्तान को विश्व कप जिताना चाहते हैं अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज इंग्लैंड वापस लौटने की बात दोहराते हुए कहा कि अगले महीने होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला 2011 विश्व कप जीतने के उनके लक्ष्य की शुरूआत होगी.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज इंग्लैंड वापस लौटने की बात दोहराते हुए कहा कि अगले महीने होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला 2011 विश्व कप जीतने के उनके लक्ष्य की शुरूआत होगी.

Advertisement

इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में 150 रन की शिकस्त के दौरान टीम की कमान संभालने के बाद घोषणा की थी कि लीड्स में बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

उन्होंने कहा था कि उनके अंदर पांच दिन के खेल के मुताबिक संयम नहीं बचा लेकिन मांसपेशियों के खिंचाव के कारण यह बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगा और उन्हें पाकिस्तान टीम से रिलीज कर दिया गया है. हालांकि अफरीदी ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी करने की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा फैसला किया जो मुझे लगता है कि सही था और अब मेरा पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला पर है, जो अगले साल होने वाला विश्व कप जीतने की दिशा में हमारा पहला कदम होगा.

Advertisement
Advertisement