LoC के आसपास रची जा रही है सबसे बड़ी साजिश. पहले पुंछ पर हमला हो रहा था, अब द्रास-करगिल सेक्टर में भी पाकिस्तान की सेना सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.
शुक्रवार को पाक सेना ने द्रास और करगिल सेक्टर पर फायरिंग की. इस बीच कुछ नई तस्वीरों ने पाकिस्तान में रची जा रही साजिश को बेनकाब कर दिया है.
14 साल बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से द्रास और करगिल में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जबरदस्त फायरिंग की गई है. कहीं ऐसा तो नहीं कि 14 साल पहले रची गई साजिश को दोहराने की फिराक में है पाकिस्तान? कहीं ऐसा तो नहीं कि घुसपैठ की आड़ में किसी खौफनाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है पाकिस्तानी फौज?
15 और 16 अगस्त की रात की को हमीरपुर सेक्टर में आतंकियों का एक जत्था LoC के अंदर घुस आया था. आतंकवादी करीब 500 मीटर अंदर तक आ गए थे. सेना ने जब इस हरकत की थर्मल इमेज देखी, तो कार्रवाई की गई. भारतीय सेना की कार्रवाई में कुछ आतंकी जख्मी हुए और फौरन पाकिस्तान सीमा की तरफ भाग खड़े हुए.
14 साल पहले यानी 1999 में करगिल और द्रास में पाकिस्तान की ओर से कुछ इसी अंदाज में इतने बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गई थी कि भारतीय फौज को जंग लड़नी पड़ी थी.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार ऐसी साजिशें चल रही हैं. करीब-करीब हर दिन सीमा पार से फायरिंग की जा रही है. पाक की ओर से दागी जाने वाली गोलियों में साजिश की धमक साफ सुनाई देती है.
करगिल में फायरिंग और एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की तस्वीरों ने एक बार फिर पाक के झूठ को बेनकाब किया है. अमन की बातें करने वाला पाकिस्तान सुधरा नहीं है. जाहिर है, भारतीय फौज को चौकन्ना रहने की दरकार है.
पाकिस्तान क्यों कर रहा है फायरिंग?
सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान बार-बार क्यों कर रहा है फायरिंग? कहीं ऐसा तो नहीं कि फायरिंग की आड़ में और भी बड़ी साजिश रची जा रही है? कहीं ऐसा तो नहीं है कि फायरिंग की आड़ में आतंकियों को भारत के अंदर दाखिल करने की खौफनाक चाल चली जा रही है?
आजतक उस इलाके तक पहुंचा, जहां पाकिस्तान की नापाक गोलियां हमारे जवानों और हमारे लोगों के लहू बहा रही हैं. यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर पाकिस्तान क्यों बार-बार हमला कर रहा है. हमीरपुर के इलाके में पाकिस्तानी सेना ने ताजा गोले बरसाए हैं. रात को वे निशाचर की तरह जागते हैं और फिर धमाकों की आवाज से थर्रा उठता है इलाका. पाकिस्तानी सेना की करतूत के सबूत भी साफ-साफ भारत की जमीन पर दिख रहे हैं.
शुरू में तो ऐसा लगा कि यह मामला सेनाओं के आपसी झगड़े का है. हमारे 5 जवान शहीद हो गए, लेकिन वो नहीं रुके. लगातार फायरिंग होती रही. निशाना जवानों से हटा, तो आम लोगों पर लगने लगा. सवाल उठे कि आखिर इन हमलों के पीछे आखिर वजह क्या है?
अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे पाकिस्तानी सेना की ओर से हो रही फायरिंग के पीछे की वजह भी साफ होने लगी है. ऐसा साफ होने लगा है कि पाक सेना फायरिंग की आड़ में कुछ और साजिश को हवा दे रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि फायरिंग से ध्यान भटकाकर पाक फौज आतंकियों की खेप भेज रही है?
जून महीने से लेकर अब तक दो दर्जन से ज्यादा घुसपैठिए मारे जा चुके हैं. कई वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग गए. भारत में आतंकियों के ताजा हमले को लेकर अलर्ट भी किया गया है. हाफिज सईद ने भी हमले की गीदड़भभकी दी है.
जाहिर है कि पाकिस्तान की जमीन पर भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं. एक बार फिर तस्वीरें बता रही हैं कि इन साजिशों में पाकिस्तान की सेना भी बराबर शरीक है.