खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा जिसने रची थी मुंबई को तबाह करने की साजिश, जो है मुंबई हमले का मास्टर माइंड वो भारत के तमाम हायतौबा के बाद अब भी पाकिस्तान में फल फूल रहा है औऱ एक बार फिर भारत को मुंबई जैसे हमले से तबाह करने की फिराक में है.
काबू में नहीं आया है लश्कर
मुंबई हमले के बाद जैसे पाकिस्तान पर दुनिया भर का दबाव बढ़ा. भारत ने जिस तरह पाकिस्तान पर दबाव बनाय़ा, उसका पाकिस्तान पर कोई असर नहीं पड़ा है. जहां लश्कर आतंकियों पर लगाम कसने की बात थी, चंद गिरफ्तारियों के अलावा लश्कर के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
अमेरिकी अखबार ने किया खुलासा
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ही कुछ मौजूदा और पूर्व सदस्यों औऱ पाकिस्तान इंटेलिजेंस के सोर्सेस से खुलासा किया है. अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद कि पाकिस्तान ना होने भारत के खिलाफ आतंकी हमले में पाक की जमीन का इस्तेमाल, पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा का कुछ नहीं बिगड़ा है, उल्टे लश्कर की ताकत और बढ़ी है. अखबार के मुताबिक मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने के नाम पर जो चंद गिरफ्तारियां हुई है वो महज दिखावे के लिए हैं.