विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिघंल ने विश्व हिंदू कांग्रेस में कुछ ऐसा कहा दिया है जिस पर विवाद होना तय है. अशोक सिंघल ने कहा कि 800 साल बाद दिल्ली की कमान हिंदू स्वाभिमानियों के हाथ आई है. बीेजपी नेता ने कहा- भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं
अशोक सिंघल ने कहा, 'पृथ्वीराज चव्हाण के बाद दिल्ली की सत्ता हिंदुओं के पास आई है.' वीएचपी नेता के इस बयान को मोदी सरकार को मिले प्रचंड बहुमत से जोड़कर देखा जा रहा है. सिंघल ने जब यह बयान दिया उस वक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मंच पर ही मौजूद थे.
गौर करने वाली बात है कि जब से बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई है तब से हिंदूवादी संगठनों द्वारा इस तरह की बयानबाजी होती रही है. खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया था. उनके इस बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया था.