जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में उनका अगला निशाना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा हैं.
स्वामी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम मामले में पहले पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद एम. के. कनिमोई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन और केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिकाओं का खुलासा कराने के बाद अब उनका अगला निशाना वाड्रा हैं.
उन्होंने इस बारे में और कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि इस विषय में वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे, समय आने पर सारी जानकारी दी जाएगी.
स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्रालय की जिस चिट्ठी के बारे में चिदम्बरम और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी में टकराव की स्थिति पैदा हुई थी और जिस नोट के उल्लेख से अब मामले को समाप्त बताया जा रहा है, दरअसल वह कोई नोट नहीं बल्कि ‘आफिस मेमोरेंडम’ है जो सम्बन्धित मंत्री की सहमति के बाद ही जारी होता है.
उन्होंने कहा कि मुखर्जी द्वारा यह कहा जाना कि उन्हें इस नोट की जानकारी नहीं थी, जनता को गुमराह करने की कोशिश है.