पश्चिम बंगाल के बाद हरियाणा ने भी ईंधन कीमतों में वृद्धि का लोगों पर बोझ कुछ कम करने के लिए कदम उठाते हुए केरोसिन पर पांच प्रतिशत वैट समाप्त करने की घोषणा की.
इस बीच डीजल तथा रसोई गैस के दाम बढाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध जारी है. केन्द्र में सत्तारूढ़ संप्रग की प्रमुख सहयोगी द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने इस वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग पर इसका बुरा असर पडेगा.
उधर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कम से कम एलपीजी सिलेंडर पर राज्य शुल्क घटाने का अनुरोध करने का फैसला किया ताकि आम लोगों पर कीमत वृद्धि के असर को कम किया जा सके. वहीं पश्चिम बंगाल के बाद हरियाणा ने अपनी तरफ से पहल करते हुए केरोसीन पर पांच प्रतिशत मूल्य वर्धित कर (वैट) माफ करने का फैसला किया है. इससे राज्य में केरोसीन के दाम 70 पैसे प्रति लीटर कम हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह घोषणा की. राज्य में केरोसिन के दाम अब 14.70 र के बजाय 14.00 रु प्रति लीटर रहेंगे. राज्य में अब रसोई गैस तथा एलपीजी पर कोई वैट नहीं है.
उधर द्रमुक नेता करूणानिधि चाहते हैं कि तमिलनाडु की राज्य सरकार, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार से सीख लेते हुए कुछ करे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल रसोई गैस पर बिक्री कर वापस लेने का निर्णय किया था. इससे एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16 रुपये तक की कमी होगी. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कोच्चि में कहा कि राज्य सरकार ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिये कदम उठायेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या केरल सरकार पश्चिम बंगाल का अनुसरण करते हुए एलपीजी पर से उपकर घटायेगी, चांडी ने कहा, ‘‘हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे. चिंता की कोई जरूरत नहीं है.’ चांडी ने कहा कि केरल की स्थिति पश्चिम बंगाल से भिन्न है.
द्रमुक ने केन्द्र सरकार से इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की अपील की.
करूणानिधि ने कहा कि केन्द्र को हर बार ‘किसी न किसी बहाने’ से महज बढ़ोत्तरी को जायज ठहराने के बजाय पूरी तरह इसका समाधान करना चाहिये क्योंकि इससे जनता खासकर मध्यम वर्ग और गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोग प्रभावित होते हैं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और पूर्व में उनकी सरकार के कदम की तरह तमिलनाडु सरकार को ईधन की कीमतों पर बिक्री कर घटाना चाहिये.
प्रणव द्वारा मुख्यमंत्रियों को लिखे जाने वाले पत्र के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री इसमें कीमत वृद्धि की अनिवार्यता को रेखांकित करेंगे तथा आम आदमी को राहत देने के लिये एलपीजी सिलेंडर पर बिक्री कर घटाने की जरूरत के बारे में बताएंगे. डीजल, एलपीजी तथा केरोसिन के दाम में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क भी घटाने का निर्णय किया जिससे सरकार को 49,000 करोड़ रुपये सालाना का नुकसान होगा.
मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने शुक्रवार को डीजल के दाम में तीन रुपये लीटर, एलपीजी के मूल्य में 50 रुपये सिलेंडर तथा केरोसीन की कीमत में दो रुपये लीटर की वृद्धि का निर्णय किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस डीजल एवं किरासन तेल के मूल्य में की गयी वृद्धि का विरोध करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की है.
पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर वह केंद्र से रसोई गैस, डीजल एवं किरासन तेल के मूल्य में की गयी वृद्धि को वापस लिए जाने का अनुरोध करेंगे.