scorecardresearch
 

अखिलेश सरकार के खिलाफ 8 अगस्त को यूपी में आंदोलन करेगी AAP

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अखिलेश यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'गाजियाबाद में पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, 6 लोगों को नामजद किया गया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेप की घटना के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया तो अखिलेश सरकार ने 'आप' समर्थकों को ही गिरफ्तार कर लिया. ये आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी 8 अगस्त को पूरे राज्य में प्रदर्शन करने जा रही है.

अखिलेश सरकार में रेप जायज
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव सरकार के राज में बलात्कार की घटना को अंजाम देना जायज है. लेकिन कोई प्रदर्शन होता है तो आम आदमी पार्टी के समर्थक का उत्पीड़न करने और मामला बनाने के लिए अखिलेश सरकार की पुलिस सक्रीय हो जाती है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अखिलेश यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'गाजियाबाद में पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, 6 लोगों को नामजद किया गया. एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बनाकर हमारे 3 समर्थकों को गिरफ्तार किया और बुरी तरह पीटा गया.'

Advertisement

एसपी के लोगों को गुंडागर्दी करने की छूट
आम आदमी पार्टी के मुताबिक जब पुलिस से लेकर उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी दलजीत चौधरी के सामने समर्थकों की गिरफ्तारी का मामला रखा गया तो उनकी मांग को नजर अंदाज किया गया. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी के लोगों को गुंडागर्दी करने की छूट है. माफिया, दंगाई, गुंडों को अपराध करने की छूट है लेकिन उसका विरोध करें तो अखिलेश जी डंडे से निपटते हैं.'

फिलहाल आम आदमी पार्टी ने 8 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement