scorecardresearch
 

AAP में वापसी के 'ऑफर' पर प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को कहा- कपटी, बेशर्म, योगेंद्र यादव भी बरसे

आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बरसे. केजरीवाल ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा.

Advertisement
X
केजरीवाल पर बरसे प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव
केजरीवाल पर बरसे प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बरसे. केजरीवाल ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा.

Advertisement
प्रशांत भूषण ने बोला केजरी पर हमला
प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हमें गाली देने वाले और अपने विधायकों से हमला करवाने के बाद केजरीवाल हमें वापस चाहते हैं. कपटी, बेशर्म!' दरअसल, इससे पहले केजरीवाल ने योगेंद्र यादव के साथ प्रशांत भूषण को पार्टी में लौटने की स्थिति में खुशी होने की बात कही थी. AAP के संस्थापक नेताओं में शामिल भूषण ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर संगठन में कई मुद्दों पर सवाल उठाए थे और केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. इसमें विवादास्पद लोगों को टिकट दिया जाना भी शामिल है. 'हमने ईमानदार राजनीति का रास्ता नहीं छोड़ा'
योगेंद्र यादव ने भी केजरीवाल के वापसी के ऑफर पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'सुना है कि अरविंद केजरीवाल हमारी वापसी पर खुश होंगे, लेकिन हमने ईमानदार राजनीति का रास्ता कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने ऐसा किया. क्या वो हमें वापस चाहते हैं? स्वराज अभियान का गठन कर चुके हैं यादव-भूषण
यादव और भूषण ने 28 मार्च की विवादास्पद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने उपर हमला कराने का भी आरोप लगाया था. बाद में इन दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अप्रैल में पार्टी से निकाल दिया गया. इसको बाद उन्होंने स्वराज अभियान का गठन किया.

Advertisement
Advertisement