आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बरसे. केजरीवाल ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा.
After abusing 'Sale, Kamine' and orchestrating a physical attack by his MLAs in the NC meeting, Kejriwal wants us back! Hypocrite Shameless!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 17, 2015
प्रशांत भूषण ने बोला केजरी पर हमला Heard @ArvindKejriwal would be happy to have us back!
But we never left the path of honest politics. He did.
Does he want to come back?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 17, 2015
'हमने ईमानदार राजनीति का रास्ता नहीं छोड़ा'हम तो उसी रास्ते पर चले हैं, उन्ही आदर्शों पर कायम हैं। आप ही भटक गए @ArvindKejriwal आप तय करें: आदर्शों पर वापिस आना है या सत्ता प्यारी है?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 17, 2015
स्वराज अभियान का गठन कर चुके हैं यादव-भूषण