यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए हादसे में सोमवार को दावों-प्रतिदावों का दौर चलता रहा. सुबह होते ही जहां पीड़ित के परिजन ये दावा करते रहे कि हमने स्मृति ईरानी से मदद मांगी लेकिन उन्होंने हमें बैरंग लौटा दिया जबकि उनके मंत्रालय ने दावा कि ईरानी के काफिले से हादसा नहीं हुआ था.
There was a pile up of vehicles due to an accident on the expressway. Unfortunately the police vehicle before mine & my car also crashed.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 5, 2016
शनिवार को हुआ था हादसा
स्मृति ईरानी जब शनिवार को वृंदावन से भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत कर दिल्ली लौट रही थीं, तब
यमुना एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ था. हादसे में बाइक सवार रमेश कुमार नागर की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे.