अगर आपको लगता है कि मर्दों की तुलना में महिलाएं ‘सॉरी’ कहीं ज्यादा बोलती हैं तो आप वाकई सही सोचते हैं. ऐसा हमारा नहीं बल्कि वैज्ञानिकों का कहना है.
कनाडा के ओंटारियो के वाटरलू विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि महिलाएं पुरूषों की तुलना में माफी ज्यादा मांगती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मर्दों को अपने किए पर पछतावा नहीं होता. वैज्ञानिकों के मुताबिक, मर्द माफी मांगने का अपना पैमाना थोड़ा ऊंचा रखते हें और इसलिए माफी कम मांगते हैं.
अनुसंधानकर्ता करीना शूमैन ने बताया, ‘मर्द ज्यादा सक्रिय तौर पर माफी नहीं मांगते क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें कमजोर मान लिया जाएगा या फिर वे अपने काम की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते.’ लाइवसाइंस में शूमैन के हवाले से कहा गया, ‘ऐसा लगता है कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने गलती की है तो फिर वे महिलाओं की तरह ही माफी मांगते हैं. ऐसा है कि वे कम समय ही सोचते हें कि उन्होंने गलती की है.’