बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय लिफ्ट में फंस गए. हालांकि बाद में उन्हें पुलिस ने लिफ्ट से बाहर निकाल लिया.
पुस्तक विमोचन के लिए आए थे दत्तात्रेय
दत्तात्रेय हैदराबाद के कचीगुडा इलाके में रविवार को एक इमारत की लिफ्ट में फंस गए थे. मंत्री के करीबी सहयोगी ने बताया कि वह विश्व हिंदू परिषद के एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट में घुसे थे.
चार मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे
दत्तात्रेय चार मिनट तक फंसे रहे. पुलिसकर्मियों ने जबरन लिफ्ट के दरवाजे खोलकर उन्हें बाहर निकाला. बिजली चले जाने के चलते लिफ्ट दो मंजिलों के बीच अटक गई थी.
अमित शाह 40 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे थे
कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना के राजकीय गेस्ट हाउस की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहे थे. इस मामले में बिहार सरकार जांच के आदेश दे चुकी है.