बिहार के हाजीपुर में परीक्षा केंद्र पर नकल की तस्वीरें वायरल होने के बाद से पूरे बिहार की शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. लगता है यह बात बाकी राज्यों को ज्यादा नहीं सुहाई है. तभी तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से नकल के दौरान शिक्षक की पिटाई और परीक्षा केंद्र पर हमले की खबर आई है.
मध्य प्रदेश के भिंड में परीक्षा केंद्र पर हमला करते ग्रामीण
मध्य प्रदेश के भिंड में परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी. अपने नौनिहालों के भविष्य के लिए अचानक जगी चिंता से गांव के लोग और परिजन काफी चिंतित हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने परीक्षा केंद्र पर ही हमला कर दिया. उन्होंने न सिर्फ परीक्षा केंद्र के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ डाली बल्कि पुलिसकर्मियों से भी उलझ पड़े. ग्रामीणों से झड़प में पुलिस का एक जवान जख्मी भी हो गया. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तब कहीं जाकर ग्रामीण पीछे हटे.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के झांसी में भी ऐसी ही घटना घटी है. यहां छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल यादव परीक्षा के दौरान नकल कर रहा था. प्रोफेसर योगेश पांडे ने उसे ऐसा करने से रोका. इसके बाद छात्र ने शिक्षक की ही पिटाई कर दी. पिटाई की यह घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
दूसरी तरफ हाजीपुर की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक परीक्षा केंद्र पर नकल की घटना को पूरे बिहार की सच्चाई मानने की भूल नहीं की जानी चाहिए.