scorecardresearch
 

बिकिनी के बाद नागा साधुओं पर फूटा गोवा के मंत्री का गुस्सा

बिकिनी पर बैन की मांग करने वाले गोवा सरकार के एक मंत्री अब नागा साधुओं पर बरस पड़े हैं. गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धवलीकर ने बिना कपड़ों के सार्वजनिक रूप से घूमने के लिए नागा साधुओं की आलोचना की है.

Advertisement
X
Naga Sadhu
Naga Sadhu

बिकिनी पर बैन की मांग करने वाले गोवा सरकार के एक मंत्री अब नागा साधुओं पर बरस पड़े हैं. गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धवलीकर ने बिना कपड़ों के सार्वजनिक रूप से घूमने के लिए नागा साधुओं की आलोचना की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह बिना कपड़ों के घूमना बेहद बुरा काम था और यह आज के दौर से मेल नहीं खाता. धवलीकर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की नग्न दिगंबर जैन साधु के साथ तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो गई थी.

धवलीकर ने कहा, 'यह बहुत बुरा है. यह नहीं होना चाहिए. पुराना समय अलग था. अब हम 2021 के करीब हैं.' सुदीन धवलीकर प्रदेश कैबिनेट मंत्री दीपक धवलीकर के भाई हैं. याद रहे कि दीपक धवलीकर की पत्नी ने रेप की घटनाओं के लिए पश्चिमी सभ्यता को दोषी बताया था और दीपक ने उनके इस बयान का समर्थन किया था.

सुदीन धवलीकर ने पिछले साल गोवा में बिकिनी पर बैन लगाने की मांग की थी. उन्होंने बिकिनी पहनने को भारतीय सभ्यता के खिलाफ बताया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement