scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के जाने से भाजपा ‘मुक्त और शुद्ध’: ईश्वरप्पा

कर्नाटक में भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा के जाने के बाद पार्टी ‘मुक्त और शुद्ध’ हो गयी है.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक में भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा के जाने के बाद पार्टी ‘मुक्त और शुद्ध’ हो गयी है.

Advertisement

येदियुरप्पा का हवाला देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी का भला चाहने वाले रुष्ट थे. राज्य नेतृत्व पर असमंजस की स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वालों से वे परेशान थे.

कुछ दिनों पहले ही ईश्वरप्पा ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

उन्होंने कहा, ‘अब नेतृत्व में एकजुटता है. कोई गलतफहमी नहीं है. कार्यकर्ता और पार्टी का भला चाहने वाले खुश हैं कि सीबीआई मामले का सामना करने वाले और जेल में रह चुके लोग यहां नहीं हैं. पार्टी अब मुक्त और शुद्ध हो गयी है.’

जब यह उल्लेख किया गया कि कुछ विधायकों पर अभी भी भ्रष्टाचार का आरोप है और जो जेल जा चुके हैं, इस पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के समय पार्टी इस पर गौर करेगी.

Advertisement
Advertisement