scorecardresearch
 

चीन के बाद अब ममता के अमेरिका दौरे पर संशय, विवेकानंद मिशन का कार्यक्रम रद्द

रामकृष्ण मिशन ने शिकागो में आयोजित उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जिसमें ममता को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement
X
पश्च‍िम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
पश्च‍िम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के चीन दौरे के रद्द होने के बाद अब उनके अमेरिकी शहर शिकागो के दौरे पर संशय के बादल छा गए हैं. असल में रामकृष्ण मिशन ने शिकागो में आयोजित उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जिसमें ममता को आमंत्रित किया गया था.

रामकृष्ण मिशन से जुड़े विवेकानंद वेदांत सोसाइटी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा विश्व धर्म संसद में दिए ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. 26 अगस्त को शिकागो के ऑर्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रामकृष्ण मिशन ने ममता बनर्जी को आमंत्रित किया था. लेकिन अब आयोजकों ने ममता बनर्जी को एक लेटर लिखकर बताया है कि यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

11 जून के इस लेटर में शि‍कागो के विवेकानंद वेदांत सोसाइटी के अध्यक्ष स्वामी ईशात्मानंद ने लिखा है, 'हम इस बात के लिए आभारी हैं कि आपने हमारे कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार किया. लेकिन हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि रामकृष्ण मिशन के ट्रस्टी स्वामी अभिरामानंद के आकस्मिक निधन और कई अन्य अनपेक्षि‍त कठिनाइयों की वजह से हम 26 अगस्त का यह कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.'

Advertisement

स्वामी अभिरामानंद के निधन के अलावा जिन 'कई अनपेक्ष‍ित कठिनाइयों' की बात की गई है, उसको लेकर लोगों की भौंहें तन गई हैं. गौरतलब है कि स्वामी अभिरामानंद का 8 जून को निधन हो गया था, लेकिन कोलकाता में एक ट्रस्टी के निधन से अमेरिका में इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाए, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही.

सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी सरकार लगातार हो रहे ऐसे घटनाक्रम की वजह से शंका कर रही है. गौरतलब है कि इसके पहले ममता बनर्जी ने चीन सरकार से 'उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों' की पुष्टि नहीं करने पर वहां की अपनी यात्रा गत 22 जून को रद्द कर दी.

ममता बनर्जी, भारत सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं.

Advertisement
Advertisement