scorecardresearch
 

चीन की घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर लेह में नई कमान स्थापित करेगी आईटीबीपी

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा बार-बार घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) लेह में एक नई कमान स्थापित करेगी और लद्दाख के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में करीब 40 आधुनिक सीमा चौकियां स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement
X
आईटीबीपी
आईटीबीपी

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा बार-बार घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) लेह में एक नई कमान स्थापित करेगी और लद्दाख के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में करीब 40 आधुनिक सीमा चौकियां स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 4,086 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा की सुरक्षा संभालने वाली आईटीबीपी ने एक सेक्टर कमान स्थापित करने का फैसला किया है, जिसके प्रमुख एक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे.

आईटीबीपी का पहले एक सीमांत मुख्यालय था, जिसकी कमान लेह और श्रीनगर में दो उप महानिरीक्षक संभालते थे. ये दोनों अधिकारी चंडीगढ़ में एक महानिरीक्षक को रिपोर्ट करते थे.

सूत्रों के अनुसार सरकार ने बिना समय गंवाएं उचित समय में फैसला लेने में सुविधा के लिए एक सेक्टर कमान बनाने की आईटीबीपी की मांग को स्वीकार कर लिया है.

आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'महानिरीक्षक कार्यालय चंडीगढ़ से लद्दाख स्थानांतरित हो गया है जहां सेना के कोर कमांडर बैठते हैं. चीन के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के लिए मौजूद दोनों बलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह किया गया है.' सेना आईटीबीपी पर परिचालन संबंधी नियंत्रण की मांग करती रही है जिसे समय समय पर सरकार ने खारिज किया है.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement