सियासी गलियारों में खूब हो-हल्ला मचने के बाद अब गोवा के सभी 6 विधायक व मंत्री अपने खर्चे पर ब्राजील के दौरे पर जाएंगे. पहले ये सभी विधायक सरकारी खर्चे पर विदेश दौरा करने वाले थे.
गोवा के मत्स्य पालन मंत्री अवरतानो फुरतादो ने कहा कि गोवा के सभी छह विधायक और मंत्री अपने खर्चे पर ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे, सरकारी खर्चे पर नहीं.
अगर गोवा के ये विधायक राज्य सरकार के खर्चे पर यात्रा करते, तो 89 लाख रुपये का खर्च बैठता. विश्वकप फुटबॉल देखने के लिए इनका दस दिनों की यात्रा पर ब्राजील जाने का प्रोग्राम है. छह विधायकों में से तीन मंत्री हैं.
इससे पहले, विपक्षी कांग्रेस ने दौरे को फिजूलखर्ची करार दिया था और सैर-सपाटे को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. कांग्रेस ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए दौरे को राजस्व की लूट बताया था.
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने स्टडी टूर को उचित ठहराते हुए कहा था कि इससे गोवा को 2017 में अंडर-17 फीफा वर्ल्डकप की तैयारियों में सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा, 'उनसे जाने को कहा गया है, न कि वे खुद जाना चाहते थे. निश्चित रूप से वे जाने को लेकर खुश हैं.'
राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक तीन मंत्री रमेश तावड़कर (खेल), अवेरतानो फुरतादो (मत्स्य) और मिलिंद नाईक (ऊर्जा) और तीन विधायक एक जुलाई से दस दिनों की ब्राजील यात्रा पर स्टडी टूर के तहत जाएंगे. उनके साथ जाने वाले विधायकों में कार्लोस अलमीडा, ग्लेन टिकलो (दोनों बीजेपी) और बेंजामिन सिल्विया (निर्दलीय) हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राज्य के खेल विभाग ने दौरे के लिए 89 लाख रुपये की मंजूरी दी थी.