scorecardresearch
 

50 दिन में 1061 छापे और 4,313 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामलों को पकड़ने के लिये देशभर में 1061 छापे मारे. इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाईयों को 5,058 नोटिस भी जारी किए हैं

Advertisement
X
फाइल
फाइल

नोटबंदी के बाद देशभर में कालाधन पकड़ने के लिए आयकर विभाग की छापेमारी में कुल 4,313 करोड़ रुपये से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 29 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक आयकर विभाग ने अपने सभी छापों में कुल 4,313.79 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है और 554.6 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं.

सूत्रों ने बताया कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामलों को पकड़ने के लिये देशभर में 1061 छापे मारे . इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाईयों को 5,058 नोटिस भी जारी किए हैं.

उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपये की नई मुद्रा जो अधिकतर 2000 रुपये के नोट में है जब्त की साथ ही 91.99 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए हैं. आयकर विभाग ने 29 दिसंबर तक कुल 4,313.79 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी है.

आयकर विभाग ने पकड़े गये मामलों में से 487 मामलों को दूसरी सहायक एजेंसियों केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजे हैं ताकि ये एजेंसियां वित्तीय अपराध जैसे कि मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति जैसे मामलों की जांच कर सकें.

Advertisement
Advertisement